Friday 15 June 2012

Triveni : While Playing With Kapil......

उनको बड़ी शिकायत रहा करती थी मेरे रवैय्ये से,
बड़ी तहजीब पसंद थी वो, और मै बेफिक्र, अल्हड.

मिजाज़ बदल गया है मेरा, इरादा उनका बदलेगा कभी?
______________________________
उसके साथ कई रिश्ते रहे मेरे,
दोस्त बने, फिर इश्क हुआ, अब फकत जान पहचान है.

लिबास का रंग फीका पड़ता है वक़्त के साथ.

______________________________

मैंने वो हर चीज़ जो सीखी है.
सलीके से करता हु,

कम्बक्त! कोई इश्क क्यों नहीं सिखाता?
_____________________________
उसने आखरी ख़त में अपना नाम लिखा था निचे,
पर सिर्फ नाम था "सिर्फ तुम्हारी" लिखना भूल गयी थी शायद.

बड़ा सलीका था उसमे, मर्ज भी लिफाफे में भेजा.

1 comment:

Rishikesh Himanshu said...

usne jate hue ye kaha ki apna khyal rakhna...
par ye na kaha kis ki khatir...