Sunday, 14 July 2013

......तॊ अच्छा है

मुझॆ बस एक तॆरी ही आदत हॊ तॊ अच्छा है,
इश्क मॆ बस सलिखा‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍ ए इबादत हॊ तॊ अच्छा है.

तुझॆ छूनॆ सॆ डरता हु, की तु मैला ना हॊ जायॆ,
सॊचता हु कि लहजॆ मॆ नज़ाकत हॊ तॊ अच्छा है.
इश्क मॆ बस सलिखा‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍ ए इबादत हॊ तॊ अच्छा है.

मॆरा हक़ है, जताउ इश्क मै अपनॆ तरीकॆ सॆ,
मगर उसपर‌ अगर तॆरी इज़ाज़त हॊ तॊ अच्छा है.
इश्क मॆ बस सलिखा‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍ ए इबादत हॊ तॊ अच्छा है.

खुलकर बया करना बडा आसान है लॆकीन,
बडा मसुम रिश्ता है, हिफाज़त हॊ तॊ अच्छा है.
इश्क मॆ बस सलिखा‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍ ए इबादत हॊ तॊ अच्छा है.

'शफक़' सञीदगी तुम पर यकीनन खुब जचती है,
मगर् यॆ इश्क़् है, इसमॆ शरारत हॊ तॊ अच्छा है.
इश्क मॆ बस सलिखा‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍ ए इबादत हॊ तॊ अच्छा है.

Sunday, 7 July 2013

अब जरुरी है

अब जरुरी है हमॆ खुदगर्ज़ हॊना चाहीयॆ,
यॆ मर्ज़ है अगर तॊ यॆ मर्ज़ हॊना चाहीयॆ.

उसनॆ यु लीया कुछ जायजा मा की तबीयत का,
तकल्लुफ सा लग रहा था जॊ फर्ज़ हॊना चाहीयॆ.
यॆ मर्ज़ है अगर तॊ यॆ मर्ज़ हॊना चाहीयॆ.

दौलत ऒ जायदाद बहॊत दॆ दीया अब् तक,
बच्चॊ कॆ हिस्सॆ मॆ पीता का कर्ज़ हॊना चाहीयॆ.
यॆ मर्ज़ है अगर तॊ यॆ मर्ज़ हॊना चाहीयॆ.

Friday, 21 June 2013

भरम टुट गयॆ...

तहजीबॊ औ तकल्लुफ कॆ सब वहम टुट गयॆ,
इश्क कॆ बचॆ कुचॆ भरम टुट गयॆ.

रिश्तॆ कॆ टुटनॆ का बडा गम रहा उसॆ,
एक  नज़र भी नही दॆखा कीतनॆ हम टुट गयॆ.
इश्क कॆ बचॆ कुचॆ सब भरम टुट गयॆ

Wednesday, 13 February 2013

Kuchh Sher....


Jab tere shahar ki sarhad se gujarata hu,
Mai apne dard ki had se gujarata hu.
--------------------------------------------------------- 
mai jab tak dil-o-dimag se zinda rahunga 
har saal is tarikh pe sharminda rahunga 
--------------------------------------------------------- 
उम्मीद को कल तक की और मोहलत उधार दी है, 
आजकी शाम फीर तेरे मुंतजीर गुजार दी है. 
--------------------------------------------------------- 
जब तेरे शहर से होकर आता है, 
चाँद दामन में क्या क्या लाता है
-------------------------------------------------------- 
सुना आँगन-ओ-दीवार-ओ-दर देखो. 
बच्चो के बड़े होने का असर देखो. 
-------------------------------------------------------- 
फिर टूटना है, बिखरना है मुझे, 
फिर तेरे शहर से गुजरना है मुझे.
-------------------------------------------------------- 
ऐसा नहीं की तेरे बर्ताव पे ऐतराज़ नहीं, 
मै नाखुश हु बहोत, हा मगर नाराज़ नहीं. 
--------------------------------------------------------

Monday, 24 December 2012

नींद आने में देर लगेगी...


नींद आने में देर लगेगी,
शब् कैसे बाखैर लगेगी?

मै सच्चाई कैसे लिखदु,
कलम नहीं समशेर लगेगी. 
शब् कैसे बाखैर लगेगी?

लफ्ज तेरे कभी लगे थे मुझको,
घावो को भरते देर लगेगी.
शब् कैसे बाखैर लगेगी?

मेरा तरीका मत अपनाना,
सारी दुनिया गैर लगेगी
शब् कैसे बाखैर लगेगी?

मै भी पत्थर का हो जाऊ,
सारी दुनिया पैर लगेगी.
शब् कैसे बाखैर लगेगी?

Monday, 17 December 2012

त्रिवेणी

त्रिवेणी

आइना देखता हु तो दर सा जाता हु इन दीनो,
तनाव की गहराईय पेशानी की लकीर बन गयी है.

माँ के आँचल से चेहरा पोछे अरसा हो गया है.

----------------------------------------------------------------------
 
किसी बेवा की तरह, सफ़ेद रोशनी लपेटे हुए गुजरता है दिन,
रात होते ही सितारों की चुनरी ओढ़कर चाँद की बिंदी लगा लेता है.

दो ज़िंदगी जीती है वो, दिन में मेरी बेवा है, रात किसीकी सुहागिन भी
.
 

कल यु ही...

कल यु ही तेरी यादो को टटोलते हुए,
जहन के एक कोने में एक ख़याल मिला,
बहोत पुराना सा लग रहा था,
मैंने जज्बातों की जालिया हटाई,
वक़्त की धुल को साफ़ किया,
...
बड़ी हिफाजत से उठाकर,
करीब लाकर गौर से देखा,
सालो पहले की एक शाम का मंजर,
तुझसे रुखसत लेते वक़्त,
मै कुछ कहते कहते रुक सा गया था,
भूल चुकी हो तुम?
मुझको भी कहा याद था वैसे,
वो अनकहा ख़याल अब भी जिंदा है,
'तुमसे मौजज़ा फिरसे मिलूँगा, मुझको यकीं है'
फिर 'उस' उम्मीद ने साँसे ली कल,
फिर 'उस' उम्मीद में जान आई है.

कल यु ही तेरी यादो को टटोलते हुए,
जहन के एक कोने में एक ख़याल मिला,