Monday, 17 December 2012

त्रिवेणी

त्रिवेणी

आइना देखता हु तो दर सा जाता हु इन दीनो,
तनाव की गहराईय पेशानी की लकीर बन गयी है.

माँ के आँचल से चेहरा पोछे अरसा हो गया है.

----------------------------------------------------------------------
 
किसी बेवा की तरह, सफ़ेद रोशनी लपेटे हुए गुजरता है दिन,
रात होते ही सितारों की चुनरी ओढ़कर चाँद की बिंदी लगा लेता है.

दो ज़िंदगी जीती है वो, दिन में मेरी बेवा है, रात किसीकी सुहागिन भी
.
 

No comments: