वो जो एक बात, आधी अधूरी बुनी हुयी,
तुम मेज़ पर छोड़कर चली गयी थी,
उसे से रोज़ाना एक धागा निकालता हु मै,
रोज़ाना एक नया मतलब बनाता हूँ,
जो धागा निकाल देता हूं बात से,
फिर पिरो नहीं पाता दोबारा उसमे,
कई सौ मतलब यु ही बिखरे पड़े है,
धागों की सूरत कमरे में,
वो बात उधड़ गयी है एक सीरे से,
मतलबो से रेशा रेशा हो गई है,
कई और महीन और पेचीदा धागे है उसमें,
कई हज़ार मतलब और भी निकलेंगे,
यु ही उधेड़ता रहूँगा मैं, रोज़ाना,
जाने किस धागे में वो मतलब मिल जाए,
पर फिर सोचता हूं, तुम्हारी बात थी,
और उसे मैं उधेडु, खुदगर्ज़ी होगी,
वैसे मैं भी जान ही गया हूं अब,
मतलब धागों में रखा ही कहा था कोई,
मतलब तो बुनने में था, जो तुम्ही जानती हो।
अब आ भी जाओ, बुन दो, वो बात पूरी करदो।
वो जो एक बात, आधी अधूरी बुनी हुयी,
तुम मेज़ पर छोड़कर चली गयी थी,
No comments:
Post a Comment