दोहे:
फसले सब लज्जीत हुई,खेतो ने किया उपवास,
माँ ने जब बेटा रखा गिरवी शहर के पास.
--------------------------------------------------
देहातो की सडको सा मेरा जीवनमान,
दिन रहते तक भीड़ रहे, रातो में सुनसान.
--------------------------------------------------
बंटवारे के अंत में सब बेटे चुपचाप,
जर जमीन तक ठीक था, कौन रखे माँ बाप.
--------------------------------------------------
2 comments:
Wonderful!! the last one is just so painfuly true...Found this blog through Nuktaa..no wonder you got a "Liebster" from Nuktaa...
Thanks a lot...
Post a Comment