सारी शिकायते सभी मुश्किल बदल डाले।
चल यु करे एक दुसरे से दिल बदल डाले।
रास्ते जो अलग होने लगे है तो यु करे,
कोई सुलह करके मंज़िल बदल डाले।
चल यु करे एक दुसरे से दिल बदल डाले।
बाबस्ता मुझसे उसने कुछ लिखा है रेत पर
समंदर से कहो अपना साहिल बदल डाले।
चल यु करे एक दुसरे से दिल बदल डाले।
अदब इतना तो मोहब्बत का लाज़िम है खुदा,
मौत दे मुझे बस मेरा क़ातिल बदल डाले।
चल यु करे एक दुसरे से दिल बदल डाले।
जूरुरी है 'शफ़क़' ये हूनर अब तुम भी सिखलो,
खुदको न बदल पाए तो महफ़िल बदल डाले।
चल यु करे एक दुसरे से दिल बदल डाले।
No comments:
Post a Comment