Saturday, 5 April 2014

Random Lines

ना मना सका, ना रूठ सका, 
ना हासिल है, ना छूट सका. 
क्या रिश्ता है उलझा उलझा, 
ना जुड़ा रहा, न टूट सका. 
 -------------------------
रूठे भी, चिल्लाये भी, 
शिकवे गीले सुनाये भी, 
इतना इश्क तो बाकी था, 
की लढने पे पछताये भी. 
  -------------------------
कौन गलत और कौन सही, 
सबब नया पर बहस वही, 
अब कौन झुकाये सर अपना, 
रिश्ता टूटे पर अहम् नहीं।

4 comments:

Kapil Sharma said...

wahh :)

shivani said...

Awesome ajit. I love this post.

shivani said...

Awesome ajit. I love this post.

Ajit Pandey said...

Thanks Kapil and Shivani!!