तरफदारी
मै जानता हु मेरे साथ तू होशियारी करता है.
मेरा दिल फिर भी तेरी तरफदारी करता है.
किसीको अपना बनाने के लिए जाल बिछाना,
ये आशिक नहीं करता, कोई शिकारी करता है.
मेरा दिल फिर भी तेरी तरफदारी करता है.
मै तेरे इस गुनाह को हुनर का नाम कैसे दु?
बच्चो का वास्ता देकर, तू गद्दारी करता है
मेरा दिल फिर भी तेरी तरफदारी करता है.
एक मौसम लिए जाता है एक वादे के एवज में
इश्क भी जालिम मुझसे 'सरकारी' करता है.
मेरा दिल फिर भी तेरी तरफदारी करता है.
2 comments:
bahut khoob....shabdon ka taana baana tumko bun na achhey se aata hai....
Thank you Shivani :)
Post a Comment