Wednesday, 13 June 2012

Random thoughts..

वो मेरी गज़ले पढ़ता है, पसंद करता है,
न मुझे देखा है कभी उसने, ना ही सूना है,
बस मेरे लफ्जो से जनता है मुझे,
मेरे चेहरे की कोई तसव्वुरत उसके जहन में शायद नहीं होगी.
पर कल मेरे लिए एक नज़्म लिखी उसने.
इससे बेहतर स्केच आजतक किसीने नहीं बनाई  मेरी,
मेरी रूह हुबहू उसके नज़्म जैसी लगती है.

कुछ बस 'रिश्ते' होते है, कोई और नाम नहीं होता उनका.

---------------------------------------------------------------------

जमाने बाद मुलाक़ात को बुलाया है उसने,
कुछ हिदायते दी है, कुछ नियम भी बनाये है,

वो शर्तो पे प्यार करती है , मै उसकी शर्तो को प्यार करता हु.

No comments: