Thursday, 18 August 2011

'शफक'

खुश्क आँखों से कभी ये जहां तो देख 'शफक'.
सर उठा के पूरा आसमां तो देख 'शफक'


तेरी ग़लतफ़हमी है, तू तनहा है इस सफ़र में,
नज़र घुमा के जरा कारवां तो देख 'शफक'.
सर उठा के पूरा आसमां तो देख 'शफक'

तेरे हर्फो को जान दी है उसकी तरन्नुम ने.
ग़ज़ल को छोड़, उसकी जुबां तो देख 'शफक'.
सर उठा के पूरा आसमां तो देख 'शफक'

इश्क के नाम पे लुटा है क्या क्या लोगो ने.
कभी यु गौर से जरा आइना तो देख 'शफक'.
सर उठा के पूरा आसमां तो देख 'शफक'

No comments: