कुछ ख्वाबो की लाशे पड़ी है
आँखों की सरहद पर कुछ ख्वाबो की लाशे पड़ी है,
धुन्दला धुन्दला मंजर है और अश्को की भीड़ बड़ी है.
गौर से देखा लाशो को उनकी, अभी अभी के है सारे,
कितने मासूम है बच्चो से, हैरत है किसने मरे.
इस अजाब का गहरा असर है, पुरे चेहरे पे मातम है,
तनाव काफी है तसुरो में, और धड़कन कुछ मद्धम .
पलकों की बाहों में रखे है, कल तक आँखों का नूर थे वो,
ऐसा क्या था सोच रहा हु, की मरने को मजबूर थे वो?
मैंने सुना है, एक उम्मीदों की डोर थी दिल के कोने में,
उसके सहारे कई ख्वाब थे बेचैन, हकीकत होने में.
आँखों तक तो पहोच चुके थे, उस डोर को 'तुमने' तोड़ दिया,
अश्को को सैलाब भला क्यों, आँखों की तरफ ही मोड़ दिया.
बड़ी मशक्कत की लेकिन, बस मौत ही था अंजाम 'शफक'.
जिन आँखों में मौत हुई है, होगा उसपर ही इल्जाम 'शफक'.
आँखों की सरहद पर कुछ ख्वाबो की लाशे पड़ी है,
धुन्दला धुन्दला मंजर है और अश्को की भीड़ बड़ी है.
No comments:
Post a Comment