Thursday, 29 April 2010

बदल गए है ..........

हालात बदल गए है, खयालात बदल गए है,
सायल वही है फीर भी सवालात बादल गए है.

शहरों की तरक्की पे है नाज मुझे भी,
बस गम जरासा है क्यों देहात बदल गए है.
सायल वही है फीर भी सवालात बदल गए है.

वो दौर ही था और दोस्तों का, दोस्ती का,
उम्र के साथ साथ लेकीन जज्बात बदल गए है.
सायल वही है फीर भी सवालात बदल गए है.

जरूरतमंद है दोनों एक दुसरे के यक़ीनन,
बस दिल से दिल के जो थे तालुकात बदल गए है
सायल वही है फीर भी सवालात बदल गए है.

No comments: