ये सितम ये अंदाज़ ए हिक़ारत नहीं होती।
हम गुलाम न होते, ये वज़ारत नहीं होती।
हम गुलाम न होते, ये वज़ारत नहीं होती।
कयी पत्थर दफ़्न हुए है बुनियाद की सूरत,
बुलंद ऐसे ही कोई ईमारत नहीं होती।
हम गुलाम न होते, ये वज़ारत नहीं होती।
बुलंद ऐसे ही कोई ईमारत नहीं होती।
हम गुलाम न होते, ये वज़ारत नहीं होती।
उन्ही में होती है साजिशे हजारो,
वो आँखे जिनमे कोई शरारत नहीं होती।
हम गुलाम न होते, ये वज़ारत नहीं होती।
वो आँखे जिनमे कोई शरारत नहीं होती।
हम गुलाम न होते, ये वज़ारत नहीं होती।
No comments:
Post a Comment