Thursday, 22 January 2015

ज़िंदगी जारी रही

जख्म उबलते रहे, गमख्वारी रही,
सांस चलती रही, ज़िंदगी जारी रही।

दिल हल्का हुआ करता था तेरी सोबत में,
धड़कने रातभर सीने में कल भारी रही।
 सांस चलती रही, ज़िंदगी जारी रही।

तू था तो तेरी अहमियत न थी मुझको ,
तेरे जाने के बाद तेरी खुमारी रही।
सास चलती रही,ज़िंदगी जारी रही।

ये कैसा खेल था अंजाम क्या हुआ इसका?
मै ना जीत सका ताउम्र तू भी हारी रही।
सांस चलती रही, ज़िंदगी जारी रही।

No comments: