Wednesday, 29 June 2022

मुझे याद है

वो जो इश्क़ था ना दरमियां, मुझे याद है।
वो बारिशें, वो सर्दियां, मुझे याद है।

मैं बस तेरी ही खामियां गिनता नही,
अपनी भी सारी गलतियां, मुझे याद है।
वो बारिशें, वो सर्दियां, मुझे याद है।

अब कहां तफ़सील में जाते है लोग,
अखबार की बस सुर्खियां, मुझे याद है।
वो बारिशें, वो सर्दियां, मुझे याद है।

कौन था, कैसा था मैं, कैसा नही,
मैं जानता हूं, शुक्रिया, मुझे याद है।
वो बारिशें, वो सर्दियां, मुझे याद है।

गीत जो गाती थी तुम, नही याद अब,
पर हरकतें, वो मुर्कीयां, मुझे याद है।
वो बारिशें, वो सर्दियां, मुझे याद है।