फ़ना सारे उम्मीदों ओ ख्वाब करदे
ज़िन्दगी चल मेरा हिसाब करदे।
बरसने से पहले पिलु बेहतर है,
मेरे अश्को को बस शराब करदे।
ज़िन्दगी चल मेरा हिसाब करदे।
रंजिशे और भी है खुदसे मेरी,
ये तन्हाई कुछ और आबाद करदे।
ज़िन्दगी चल मेरा हिसाब करदे।
ये हूनर नज़रो का होता है 'शफ़क़',
बस देखे, चेहरे को किताब करदे।
ज़िन्दगी चल मेरा हिसाब करदे।