Thursday, 2 August 2012

Triveni : Random Thoughts

बारिश में रातभर भीगता रहा पीला चाँद,
रातभर रोशनी का रंग छुटता रहा.

सहर से उसके चेहरे का रंग उड़ा उड़ा सा है.
____________________________________
रोजाना लडाई होती है उससे,
रोज एक दुसरे को छोड़ देते है हम.

आज सुबह फिर उससे मोहब्बत हुई.
___________________________________